Friday, Apr 26 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कन्या जन्म पर कलेक्टर ने बांटी मिठाई

बीकानेर, 02 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर जिला मुख्यालय से बत्तीस किलोमीटर दूर नापासर गांव की सीएससी अस्पताल में एक कन्या के जन्म के मौके पर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मिठाई बांटी।
श्री गौतम अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे कि एक वृद्धा से जननी सुरक्षा योजना के तहत दी गई सुविधा और उनके अस्पताल में बैठने का कारण पूछने पर वृद्धा ने बताया कि उनके पोती हुई है। इस पर कलक्टर ने कहा कि पोती होना बहुत ही खुशी की बात है। आपके घर में लक्ष्मी आई है, आपको बधाई। उन्होंने वृद्धा से पूछा आप खुश हो ना। वृद्धा ने कहा कि वह बहुत खुश है। इस पर कलेक्टर मिठाई मंगवाकर अस्पताल में मौजूद सभी को मिठाई खिलाई।
इस मौके उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर बेटियों को स्वस्थ एवं शिक्षित बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से इस नन्हीं बेटी को भी जोड़कर लाभान्वित करे।
संजय जोरा
वार्ता
image