Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरकारी विद्यालय में औचक निरीक्षण के साथ बालिकाओं के साथ भोजन किया कलक्टर ने

बीकानेर,05 फरवरी(वार्ता)राजस्थान के बीकानेर जिला कलक्टर व मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने 45 किलोमीटर दूर कोलायत मुख्यालय पर सरकारी विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बालिकाओं के साथ मिड डे मिल का भोजन किया और छात्राओं से भोजन की गुणवता पर सवाल किए।
श्री गौतम ने रसोई घर में साफ-सफाई और खाद्य सामग्री की जांच की। भोजन के समय और कक्षा कक्षों में बालिकाओं की बैठने की सुविधाओं को देखा। उन्होंने विज्ञान विषय के अध्यापन और प्रायोगिक विषय के बारे में संबंधित शिक्षक से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया।
कलक्टर ने छात्राओं के आग्रह पर उनसे संवाद किया। छात्राओं ने कलक्टर से कहा कि वे हमारे भविष्य को लेकर मॉटिवेट करें। इस पर उन्होंने पूछा कि पहले आप लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है। इसके लिए एक लक्ष्य बनाएं और उसी पर घ्यान केन्द्रित करते हुए परीक्षा की तैयारी करें।
संजय सैनी
वार्ता
image