Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भ्रूण परीक्षण के हजारों मामलों में फरार आरोपी हनुमान ज्याणी गिरफ्तार

झुंझुनूं 5 फरवरी(वार्ता) राजस्थान में लिंग जांच के पहले आदतन अपराधी डा़ इम्तियाज का प्रमुख सहयोगी और दो लिंग परीक्षण के मामलों में फरार चल रहा हनुमान ज्याणी को लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी ) के विशेष दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को यहां न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पांच हजार से अधिक लिंग जांच करने के आरोपी डॉ. इम्तियाज का सबसे घनिष्ठ मित्र हनुमान ज्याणी ही था जिसनें करीब साढे चार हजार गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लिंग जांच के आरोपो में पकड़े गये फरार आरोपी हनुमान ज्याणी तीन बार पीसीपीएनडीटी दल को चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पूर्व भी एक बार लिंग जांच के आरोप में रंगे हाथ पकड़े जाने पर जेल भी जा चुका है।
पुलिस सुत्रों के अनुसार सोमवार की शाम हनुमान ज्याणी झुंझुनूं में चल रहे मामले के बारे में किसी वकील से सम्पर्क करने के लिए आया था जिसे पीसीपीएनडीटी के दल ने धर दबोचा। गिरफ्तार ज्याणी ने पुछताछ में बताया कि डॉ. इम्तियाज लिंग जांच करने के लिए स्वयं की अपंजीकृत प्रोर्टेबल मशीन काम में लेता था। चार बार लिंग जांच में रंगे हाथ डॉ. इम्तियाज मशीन सहित पकड़ा गया था वो सभी मशीने डॉ. इम्तियाज के द्वारा ही खरीद कर लाई गई थी। आरोपी ज्याणी ने बताया कि स्वयं का आर्यन अस्पताल जोधपुर में संचालित करता था जिसे वर्तमान में लीज पर दे रखा है। उसने बताया कि अस्पताल चलोन के कारण ही डॉ. इम्तियाज से सम्पर्क हुआ था और अस्पताल से अधिक कमाई लिंग जांच करने में होती थी। आरोपी ने बताया कि लिंग जांच की अत्यधिक कमाई के कारण ही मेरा निजी अस्पताल लीज पर दे दिया। आरोपी का कहना था कि डॉ. इम्तियाज अभी भी लिंग जांच का कार्य नई पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन लाकर जोधपुर सम्भाग में कर रहा है। पुछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी हनुमान ज्याणी ने भी अपने कई दर्जन दलाल ग्रामीण क्षेत्रों में बना रखे है।
ज्ञात रहे कि ठीक एक वर्ष पूर्व 5 जनवरी 2018 को झुंझुनूं की गर्भवर्ती महिला की लिंग जांच करवाने के लिए राज्य व जिला पीसीपीएनडीटी सैल की टीम द्वारा डिकॉय ऑपरेशन किया गया था। जिसमें लिंग जांच करते हुए रंगे हाथ मशीन सहित डॉ. इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया था वही अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी हनुमान ज्याणी भागनें में सफल हो गया था। जिसको राज्य व जिला पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा सोमवार को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया गया जहां आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सर्राफ सैनी
वार्ता
image