Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग पर यातायात बहाल

भरतपुर, 16 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर सम्भाग के सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर गुर्जर आरक्षण आंदोलनकरियो का धरना समाप्त होने के बाद आज इस रेलमार्ग पर रेल यातायात बहाल हो गया।
सूत्रों के अनुसार इस रेलमार्ग पर नौ दिन बाद दोपहर बाद रेल सुरक्षा प्रमाणपत्र लेने के बाद कोटा से पहली रेलगाड़ी के रूप में श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
पिछले नौ दिनों से इस रेलवे ट्रैक पर सवाई माधोपुर के मलराना डूंगर में गुर्जर आंदोलनकारी आरक्षण की मांग को लेकर महापड़ाव डाले हुए थे। इससे कई रेलगाड़ियों को जहां रद्द करना पड़ा, वहीं दर्जनों का रास्ता बदलना पड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस रेलमार्ग के बहाल हो जाने के बाद सवाई माधोपुर- जयपुर रेल मार्ग पर पहली गाड़ी
कोटा-गंगानगर एक्सप्रेस चलाई गई। इसी के साथ भरतपुर सम्भाग में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर यातायात के बहाल हो जाने के बाद सम्भाग के अन्य सभी सड़क मार्गों पर भी यातायात सुचारू हो गया है।
गुप्ता सुनील
वार्ता
image