Friday, Apr 26 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


70 हजार की राशि देंगे शहीद परिवारों को

बीकानेर, 17 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर शहर में आज मेघवाल जाति को छोड़कर एससी आरक्षण से वंचित जाति चिंतन वर्ग शिविर में प्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी द्वारा दिये 11 हजार रुपए की राशि के बाद अपील करने पर 70 हजार रुपए की राशि एकत्र हुई जो पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायतार्थ भेजी जाएगी।
स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की नायक, भील, वाल्मिकी, बावरी, मजहबी, रैगर, मोची, खटीक, हिन्दू ढोली, सांसी, रामदासिया, जोगी, गवारिया, कोली आदि जातियों के लोगों को सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के तहत आरक्षण का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित हैं। इस संबंध में राजनीतिक जनजागृति लाने के लिए संभाग स्तरीय बैठक रखी गई है अनुसूचित जाति को मिले आरक्षण का उपरोक्त जातियों में वर्गीकरण के आधार पर बंटवारा करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की जाएगी और राजनीतिक संगठनों में इन जातियों को प्राथमिकता देने के लिए जन जागृति का आयोजन किया जाएगा। इस मौके शहादत पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
संजय जोरा
संजय
वार्ता
image