Friday, Apr 26 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह गिरफ्तार

जयपुर, 18 फरवरी (वार्ता) राजस्थान पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल फोन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अलवर और अन्य राजस्थान के अन्य शहरों में दुकानों के शटर तोड़कर मोबाइल फोन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 13 जनवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास मोबाइल फोन की दुकान से 10 लोगों का गिरोह 100 मोबाइल फोन चुरा ले गये। इसके बाद उन्होंने अलवर के एक शोक रूम पर भी इसी तरह की वारदात की। इस पर उनकी तलाश के लिये पुलिस के अलग दल गठित किये गये।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस दलों ने दिल्ली, गुड़गांव, चिड़ावा में जाकर सुराग ढूंढ़े। तब बिहार के शटर कटवा गिरोह का पता चला। इस पर एक दल बिहार के मोतिहारी के नेपाल पर स्थित घोडासन में गिरोह का सरगना समीर, सहित, मीराज, लालबाबू, वाजूल अन्सारी, सिराज अन्सारी और रियाज आलम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में मोबाइल चोरी करके नेपाल में ले जाता था और वहां प्रतिफोन 2500 रुपये में बेच देता था। इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, बंगाल, उत्तराखण्ड, बिहार, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई जिलों में 100 से अधिक वारदातें की हैं। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सुनील
वार्ता
image