Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर में किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत

श्रीगंगानगर, 24 फरवरी(वार्ता) भारत सरकार द्वारा लघु एंव सीमान्त कृषको को प्र्रत्यक्ष सम्बधी सहायता आय सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमन्त्री सम्मान निधि योजना की शुरूआत आज यहां जिला परिषद के सभाहाल में हुई।
कार्यक्रम में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों का जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान, एडीएम (प्रशासन) नख्तदान बारहठ तथा एसडीएम सौरभ स्वामी ने माला पहनाकर सम्मान किया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से जिले के अनेक किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने इस योजना के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि किसान जागरूक होकर इस योजना का लाभ लें। वहीं पर पटवारी ग्रामीणों को इस योजना के बारे में बताये तथा अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करवाने में सहयोग करें। इस योजना में दो हैक्टेयर तक कृषि भूमि वाले किसान को प्रतिवर्ष छह हजार रूपयें की राशि किश्तों में बैंक खाते के माध्यम से दी जाएगी।
सेठी सुनील
वार्ता
image