Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चूड़ा निर्माण कारखाने से पांच बाल श्रमिक मुक्त करवाए

श्रीगंगानगर, 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में मानव विरोधी तस्करी इकाई बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त दल ने एक मकान में अवैध रूप से चलाई जा रही चूड़ा फैक्टरी से आज पाँच बाल मजदूरों को मुक्त करवाया।
समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता लक्ष्मीकांत सैनी ने बताया कि संयुक्त दल ने श्याम एस.एस.बी. मार्ग पर वधवा कबाड़ स्टोर के पास एक मकान में छापा मारा तो वहां बाल श्रमिकों को चूड़े बनाते देखा। मौके पर कारखाना मालिक मोहम्मद काफिल नहीं मिला। उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम क़ानून के तहत जवाहरनगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बालकों का मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
मुक्त करवाये गए पांचोंं बालक बिहार के गया जिले के नीमचक गांव के हैं। मोहम्मद काफिल भी गया, बिहार का निवासी है। उन्होंने बताया कि उक्त बाल श्रमिकों में एक बालक का पिता कारखाना संचालकों में शामिल है।
सेठी सुनील
वार्ता
image