Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दुल्हन का अपहरण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी-खाचरियावास

जयपुर, 19 अप्रैल 2019 (वार्ता) राजस्थान के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि सीकर जिले के नागवां गांव में दुल्हन के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
श्री खाचरियावास ने आज कहा कि राजस्थान की बेटियों के साथ यदि कोई भी अपराधी गलत हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नागवां गांव की घटना से राज्य सरकार चिंतित है। पूरे पुलिस बल को इस गंभीर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिये लगा दिया गया है। जो अपराधी इधर-उधर भाग रहे हैं, उन्हें समर्पण कर देना चाहिये, पुलिस उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ने वाली नहीं है।
श्री खाचरियावास ने कहा कि आरोपियों के परिजनों को आगे आकर उन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद करनी चाहिए। राज्य सरकार नागवां गांव की घटना को लेकर बहुत सख्त है। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस के विशेष दल गठित किये गये हैं और उम्मीद है कि उन्हें शीघ्र ही सलाखों के पीछे कर दिया जायेगा।
सुनील
वार्ता
image