Friday, Apr 26 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पावापुरी में गाय एवं नंदी के भी आधारकार्ड

सिरोही 17 मई (वार्ता) राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित पावापुरी गौशाला में गाय एवं नंदी के भी आधारकार्ड बनाये गये है।
पावापुरी की यह अद्भुत गौशाला है, जहां गायों और नंदियो के आधार कार्ड बने हुए हैं। बीमार कमजोर और वृद्ध गौवंश को अलग रखकर विशेष सेवा चिकित्सा दी जाती है, गौशाला में गाय गौपालकों के हर इशारे को समझती और पालन करती है। यहां छोटे बछड़ों को पालने में झूलाया जाता है।
पावापुरी की गौशाला को राज्य सरकार ने जिले की आदर्श गौशाला के एवार्ड से नवाजा है। गौशाला 1996 में शुरू हुई थी जहां पांच हजार से अधिक गौवंश, 195 टीनशेड, अनेक चारा गोदाम, गायों के लिए अतिरिक्त चारा, सूखा चारा , हरा चारा , पौष्टिक आहार के साथ चिकित्सा सेवा , पर्याप्त गौपालक और कुशल प्रबंधन से इस गौशाला का नाम देश की अग्रणी गौशालाओं मे आता है।
यह गौशाला मालगांव के हजारीमल एवं बाबूलाल संघवी ने स्थापित की और इसकी देखरेख अब उनके परिवार के कर रहे हैं। रोजाना तीन सौ लोग गौशाला में गौपूजन का लाभ लेते हैं। यहां पशुओ को मिठाई के रूप में गुड़, पौष्टिक आहार में छत्तीस विटामिन युक्त लड्डू दिया जाता है तथा पीने का पानी भी छान कर पिलाया जाता है।
महावीर जोरा
वार्ता
image