Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर में भ्रूण परीक्षण करते कम्पाउंडर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 03 जून (वार्ता) राजस्थान में पीसीपीएनडीटी के दल ने बीकानेर में सोनोग्राफी का परिणाम गलत बताकर भ्रूण लिंग जांच की एवज में लिए 32000 रुपये लेने के आरोप में एक कम्पाउंडर को पकड़ा।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ समित शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ बीकानेर को सूचना मिल रही थीं कि बीकानेर तहसील के ग्राम गैरसर में आयुर्वेदिक कंपाउंडर सतनाम चौहान ठगी करके गर्भवती महिलाओं का भ्रूण परीक्षण करवाकर धन ऐंठ रहा है।
इस पर पीसीपीएनडीटी के दल ने बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डिकॉय ऑपरेशन की व्यूह रचना तैयार करके एक गर्भवती महिला को सतनाम चौहान के पास भेजा। सतनाम उक्त महिला को बीकानेर के पीबीएम के सामने एक्सरे गली में एक एक लैब में ले गया जहां उसने महिला की साधारण सोनोग्राफी करवाई और महिला को झांसा देकर लड़का होना बताया और उससे 32 हजार रुपये ऐंठ लिये। इस पर दल ने तुरंत उसे दबोंचकर राशि जब्त कर ली।
सेठी सुनील
वार्ता
image