Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस शासन में नगर निकायों के हालात बिगड़े-भाजपा

जयपुर 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कहा कि कांग्रेस के छह माह के शासन में नगर निकायों के हालात बिगड़े है और सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
श्री पारीक ने आज यहां एक बयान में कहा कि राज्य की राजधानी में ही जगह-जगह कचरे के ढ़ेर पड़े है, विकास कार्य भी ठप हो गए है। बाजार में खुलेआम जानवरों का आतंक है एवं कालानियों में बन्दरों एवं कुत्तों के आतंक से जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकायों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जहाँ निकायों, पंचायतों एवं जिला परिषदों में भाजपा का बहुमत है उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई करने के प्रयास किये जा रहे है।
श्री पारीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार राजधानी जयपुर सहित सभी नगर निकायों में सफाई की उचित व्यवस्था करवावें, विकाय कार्य शुरू करवावें एवं जनता को विभिन्न समस्याओं से राहत दिलवावें।
रामसिंह
वार्ता
image