Friday, Apr 26 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शिक्षा नीति के संदर्भ में पैपा की विशेष सेमीनार 23 जून को

बीकानेर, 21 जून (वार्ता) केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के संदर्भ में प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा आगामी 23 जून को बीकानेर में एक विशेष सेमीनार सेव अवर सॉल (एस ओ एस) का आयोजन किया जायेगा।
सेमीनार के संयोजक रमेश बालेचा ने आज बताया कि इस सेमीनार में प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में रही खामियों को दूर करने के लिए सरकार को जागरूक करने हेतु व्यापक चिंतन मनन किया जाएगा। पैपा के बीकानेर संयोजक घनश्याम साध ने बताया कि निजी स्कूलों के राष्ट्रीय संगठन निसा (नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस नई दिल्ली) के राजस्थान प्रभारी शिक्षाविद् दिलीप मोदी (झुंझूनू) एस ओ एस सेमीनार के मुख्य वक्ता होंगे।
पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि प्रस्तावित शिक्षा नीति लागू हो जाने पर सभी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को व्यापक रूप से प्रभावित करेगी। यहां तक कि इन स्कूलों के अस्तित्व के लिए भी संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों से एस ओ एस सेमीनार में बढ चढ कर भाग लेने की पुरजोर अपील की है।
संजय रामसिंह
वार्ता
image