Friday, Apr 26 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर बोर्ड की पूरक परीक्षाएं एक से तीन अगस्त के बीच होगी

अजमेर 24 जून (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की पूरक परीक्षाएं आगामी एक से तीन अगस्त के बीच आयोजित की जायेगी।
बोर्ड के आधिकारिक सू्त्रों के अनुसार पूरक परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बोर्ड 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2019 के परीणाम समय से पहले जारी कर चुका है लेकिन किसी परीक्षार्थी का एक विषय के पीछे साल खराब न हो इसके चलते नियमानुसार परम्परागत तरीकें से पूरक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसकी तैयारी बोर्ड प्रबंधन ने शुरू कर दी है। एक अगस्त से प्रारंभ होने वाली पूरक परीक्षा में एक लाख 15 हजार 680 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
सैकण्डरी के लिये 81 हजार 22 , हायर सैकण्डरी कला के लिये 27 हजार 05 , विज्ञान के लिये 4 हजार 697, तथा वाणिज्य विषय के लिये एक हजार 764 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। इसी तरह प्रवेशिका में 978 एवं वरिष्ठ उपाध्याय में 214 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
अनुराग जोरा
वार्ता
image