Friday, Apr 26 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रोडवेज बसों में लगेंगे मोबाइल कैमरे

झुंझुनूं 27 जून (वार्ता) राजस्थान में रोड़वेज की बसों में ऑनलाइन अपडेट करने और राजस्व चोरी को कम करने के लिए अब तकनीक का उपयोग की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार रोडवेज ने इसी क्रम में अब सभी परिचालकों को पुरानी टिकट काटने की मशीनों की जगह नई आधुनिक मशीनें दी गई है जो एक एंड्राइड फोन की तरह काम करेगी। इससे अब हर बस में जब चाहे तब सवारियों की स्थिति ऑफिस में बैठे पता लगाई जा सकती है। इसके अलावा किस बस में वर्तमान में कितनी सवारियां सफर कर रही है। इसका भी अप टू डेट आंकड़ा रोडवेज अधिकारियों के पास अंगुलियों पर होगा।
झुंझुनू में रोडवेज के डिपो मैनेजर वासुदेव शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में झुंझुनू में भी 110 मशीनें भिजवाई गई है। इनमें से 45 मशीनें परिचालकों को प्रशिक्षण देने के बाद दी गई है। जल्द ही प्रशिक्षण देकर सभी परिचालकों को आधुनिक मशीनें दी जाएगी।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image