Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैराटीचर्स ने दिया ज्ञापन

अजमेर 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ द्वारा मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन खान ने बताया कि राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की मांगों पर सरकार जब तक सकारात्मक निर्णय नहीं लेगी तब तक मदरसों में तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मदरसा पैराटीचर्स न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन पर काम कर रहे है जिसके चलते परिवार का लालन पालन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि मदरसों से जुड़े सभी तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के सामान कार्य करते है तो वेतन में सरकारी भेदभाव क्यों।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावी घोषणापत्र 2018 के पृष्ठ क्रमांक 34 बिंदु संख्या 25 में कांग्रेस ने मदरसा पैराटीचर को नियमित करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घोषणा के अनुसार सभी मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करते हुए मासिक मानदेय पच्चीस हजार रुपए तत्काल प्रभाव से करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन यथावत जारी रहेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image