Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

जयपुर, 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को सीकर जिले के पाटन पुलिस थाने में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को आज 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने पाटन पुलिस थाने में 18 जुलाई को मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर दूसरे पक्ष ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। उक्त प्राथमिकी से परिवादी की लड़की का नाम हटाने की एवज में एएसआई अशोक कुमार रैगर परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस (विशेष इकाई) हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में दल गठित किया गया। दल ने सत्यापन कराया तो उसी दौरान अशोक कुमार ने 1500 रुपये ले लिये।
इस पर श्री चौधरी ने जाल बिछाते हुए एएसआई अशोक कुमार रेगर को परिवादी से 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि उसकी पेंट की जेब से बरामद की गई। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।
सुनील
वार्ता
image