Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दूध नहीं पीने पर छात्रा की पिटाई पर शिक्षक निलम्बित

चित्तौड़गढ़ 21 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में दूध नहीं पीने पर छात्रा की पिटाई करने वाले शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।
प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के खोर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक तेजपाल सिंह शक्तावत ने एक बालिका के दूध पीने से इंकार करने पर उसकी बूरी जरह से पिटाई कर दी जिस पर वह बेहोश हो गई।
इसकी सूचना छात्रा के परिजनों एवं ग्रामीणों को मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे और बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षक के विरूद्ध प्रदर्शन भी किया गया।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल में शिक्षक का मुख्यालय निम्बाहेड़ा ब्लॉक कार्यालय रहेगा।
उधर बालिका के परिजनों ने शक्तावत के विरूद्ध शम्भुपुरा थाने में एक परिवाद दिया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
आरोपी शिक्षक राजस्थान शिक्षक संघ का प्रांतीय नेता है और वह खोर गांव का ही रहने वाला है।
व्यास जोरा
वार्ता
image