Friday, Apr 26 2024 | Time 23:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सहकारिता से जुड़कर राजस्थान को अग्रणी पहचान दिलाएं -आंजना

चित्तौड़गढ़, 26 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने कहा है कि राज्य को सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और इससे सहकारिता जगत को सुदृढ़ स्वरूप प्राप्त हुआ है।
श्री आंजना आज यहां चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से आयोजित जिलास्तरीय ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे सहकारिता से जुड़ें और सहकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर तकदीर सँवारें।
समारोह में श्री आंजना ने जिले के मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण से संबंधित जिले के 800 पात्र ऋणियों के नौ करोड़ 45 लाख 61 हजार रुपए धनराशि के ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्य की शुरूआत की तथा सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं से संबंधित किसानो को इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
समारोह में बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 की राजकीय हिस्सा पूंजी पर देय लाभांश राशि चार लाख 56 हजार 250 रुपए का चैक राज्य सरकार को देने के लिए बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित एवं सचिव सौरभ शर्मा ने श्री आंजना को प्रदान किया।
इस अवसर पर बैंक के सचिव सौरभ शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018-19 में बैंक द्वारा राज्य में सबसे अधिक 3180.42 लाख रुपये का ऋण वितरण कर जिले के 937 किसानों को लाभान्वित किया गया है। वर्ष 2019-20 में माह जुलाई 19 तक 253 किसानों को 760.64 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है। वर्ष 2017-18 में 80.63 प्रतिशत व वर्ष 2018-19 में 82.65 प्रतिशत ऋण वसूली कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। वर्ष 2018-19 में बैंक का शुद्ध लाभ 75 लाख एवं संचित लाभ 463.00 लाख रहा है।
रामसिंह
वार्ता
image