Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में किसानों के खातों में 1175 करोड़ रुपये हुये जमा

जयपुर 27 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री किसान निधी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में 1175 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा हो चुके हैं।
श्री आंजना ने बताया कि अभी तक किसान सेवा पोर्टल पर 60 लाख 78 हजार 998 किसानों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुये हैं। जिसमें से 52 लाख 18 हजार 260 आवेदनों को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में 36 लाख 91 हजार 398 किसानों के खातों में 738 करोड़ 27 लाख 96 हजार रुपये तथा द्वितीय किश्त के रूप में 21 लाख 84 हजार 51 किसानों के खातों में 436 करोड़ 81 लाख 2 हजार रुपये जमा हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही केन्द्र द्वारा किश्त जारी हो रही है, किसानों के खातों में जमा होती जा रही है।
श्री आंजना ने बताया कि आवेदनकर्ता किसानों में से लगभग तीन लाख किसानों ने स्वयं को पीएम किसान की निर्योग्यता श्रेणी में माना है, जबकि लगभग 2.50 लाख किसानों के आवेदन पटवारी या तहसीलदार या कलक्टर स्तर पर निरस्तता की श्रेणी में हैं तथा 2.50 लाख आवेदनों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है।
रामसिंह
वार्ता
image