Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किशोर न्याय अधिनियम के तहत राज्य स्तरीय संगोष्ठी

जयपुर 20 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए कल यहां राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण की निदेशक अर्चना शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति दीपक गुप्ता होंगें। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों से संबंधित शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, कल्याण विधि, वित्त सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव भाग लेंगे। साथ ही राज्य भर की 43 प्रतिशत जनसंख्या जो 18 वर्ष से कम की है और इस विषय में आती है उनसे संबंधित विषयक देखने वाले भी भाग लेगें।
संगोष्ठी में कुल चार तकनीकी सत्र होगें, जिसमें पारिवारिक एवं कम्यूनिटी आधारित पुनर्वास की व्यवस्था, बालगृहों में सेवा के उच्च स्तर, युवाओं के बालगृहों को छोड़ने के पश्चात उनके भविष्य आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में ईलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एम.एन. भण्डारी, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संदीप मेहता एवं न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह भी अपना संबोधन करेंगे।
रामसिंह
वार्ता
image