Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा शनिवार को पहुंचेगी अजमेर

अजमेर 27 सितंबर (वार्ता) गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर पाकिस्तान के ननकाना साहेब से रवाना हुई अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा शनिवार को अजमेर पहुंचेगी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हाथीभाटा के प्रधान अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि यह यात्रा बूंदी, देवली, केकड़ी, नसीराबाद होते हुए 28 सितंबर को अजमेर पहुंचेगी। यात्रा का अजमेर के हटुंडी चौराहे पर स्वागत एवं अगवानी की जाएगी।
इसके बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुई गंज गुरुद्वारे के रास्ते पुष्कर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। पुष्कर स्थित गुरुद्वारे पर रात्रि विश्राम के बाद 29 सितंबर को यात्रा जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा के आगमन के मद्देनजर अजमेर के समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, सिख सेवादार जत्थों, माता गुजरी स्त्री सत्संग सभा एवं सिख समाज ने व्यापक तैयारियां की है और यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।
यात्रा शुक्रवार को उदयपुर से कोटा पहुंची और शनिवार को सायं चार बजे तक अजमेर की सीमा में प्रवेश करेगी।
अनुराग जोरा
वार्ता
image