Friday, Apr 26 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बच्चों के बीमार हाेने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाया

अलवर, 17 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर में बमनपुरा गांव में बुधवार को पोषाहार के दूध के
सेवन से बीमार हुए 40 बच्चे के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।
कल दोपहर को पोषाहार के दूध के सेवन करने से 40 बच्चे बीमार हो गए, उनको उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। उनका अलवर, नगर एवं गांव में ही राहत शिविर बनाकर इलाज कराया गया। बमनपुरा में रामनगर स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची चिकित्सा टीम ने देर शाम तक बच्चों का इलाज किया। इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तिगरिया सरपंच वीरेंद्र सिंह एवं जिला पार्षद राजेश गुर्जर के नेतृत्व में सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोल दिया। इसके बाद अध्यापक और छात्र अंदर जा पाए।
जैन सुनील
वार्ता
image