Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


इतिहास लेखन में गांधी एवं समकालीन आंदोलन पर संगोष्ठी

जयपुर 03 नवंबर (वार्ता) इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग तथा अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति (जयपुर प्रान्त) के संयुक्त तत्वावधान में चार नवम्बर से “इतिहास लेखन में गांधी एवं समकालीन आंदोलन एक पुनर्विवेचन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
संगोष्ठी की समन्वयक एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला पूनिया ने आज बताया कि संगोष्ठी में लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा 40 संदर्भ लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसमें वाराणसी , दिल्ली, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों से इतिहास एवं अन्य विषयों के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें करीब 150 शोध-पत्रों का वाचन समानान्तर सत्रों में किया जाएगा।
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता लखनऊ से प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश राय (काशी विद्यापीठ, वाराणसी) रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रो. के. रत्नम करेंगे जबकि संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सचिव डॉ. बालमुकुन्द पाण्डे होंगे।
संगोष्ठी के दौरान विभागीय शोध-पत्रिका ‘जिज्ञासा’, सम्पादिक पुस्तक ‘वामा’ एवं संगोष्ठी की शोध पत्र स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
जोरा
वार्ता
image