Friday, Apr 26 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निकाय चुनाव के लिये मतदानकर्मी रवाना

अलवर, 15 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में हो रहे नगर निकाय चुनाव के लिये अलवर जिले में कल मतदान करवाने के लिए मतदानकर्मियों के दल अंतिम प्रशिक्षण लेकर मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो गये हैं।
अलवर नगर परिषद में 65 वार्ड और भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्ड थानागाजी नगर पालिका 25 वार्डों के चुनाव संपन्न होने हैं। तीनों निकाय चुनाव मतदान पोलिंग बूथों के लिए मतदान करवाने के लिए दो हजार से अधिक मतदानकर्मी लगाए गए हैं। अलवर नगर परिषद में 65 वार्डो के लिए 367 प्रत्याशी, भिवाडी नगर परिषद के 60 वार्डों में 212 प्रत्याशी और थानागाजी नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए 123 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिनके भाग्य का फैसला होना है।
एडीएम रामचरण शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस बल सहित सेक्टर ऑफिसर और एरिया मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगाए गए है। अलवर में दो लाख 38 हजार 610, भिवाड़ी में 51 हजार 427 और थानागाजी में 15 हजार 33 मतदाता मतदान करेंगे।
जैन सुनील
वार्ता
image