Friday, Apr 26 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंतरसंस्थान टेबल टेनिस 24 नवम्बर से

अजमेर, नवम्बर 23 (वार्ता) भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ एवं पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में 49वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबिल टेनिस प्रतियोगिता राजस्थान में अजमेर में 24 से 30 नवम्बर तक आयाेजित की जायेगी।
पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य सचिव आरिफ अख्तर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रतियोगिता में 18 संस्थानों के करीब 250 पुरुष और महिला खिलाड़ी और बालक बालिकायें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें में पुरुष, महिला, युवा बालक एवं बालिका वर्ग की टीम स्पर्धा के साथ पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल की कुल नौ स्पर्धाओं के करीब 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे।
श्री अख्तर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को क़ई पदक दिला चुके स्टार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने अजमेर पहुंच चुके है। पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त शरथ कमल, अर्जुन पुरस्कार विजेता हरमीत देसाई, कॉमनवेल्थ के स्वर्ण विजेता टीम सदस्य अमलराज, विश्व टॉप रैंक खिलाड़ी अजमेर मूल के मानव ठक्कर, टेबिल टेनिस की गोल्डन गर्ल मनिका बतरा, सुतिरथा मुखर्जी, कौशानीनाथ जैसे मंझे हुए खिलाड़ी अपने अपने रैकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन सचिव जसजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में करीब पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
image