Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नशीली गोलियां रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास

श्रीगंगानगर, 27 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ के एनडीपीएस एक्ट मामलात की विशेष अदालत ने अवैध रूप से नशीली गोलियां रखने के आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को आज 12 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ट अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार जसूजा ने अभियुक्त प्रमोद लाल को नशीली गोलियां रखने का दोषी मानते हुए उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया जिसे अदा नहीं करने पर उसे एक वर्ष की सजा और भुगतनी होगी। इस मामले में एक अन्य आरोपी को अदालत ने बरी कर दिया।
मामले के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने 22 अक्टूबर 2016 को मेडिकल स्टोर संचालक प्रमोद लाल को अवैध रूप से तीन हजार नशीली गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
सेठी सुनील
वार्ता
image