Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांजी हाउस में गायों के मरने के मामले में जांच के निर्देश

अजमेर 09 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर नगर निगम के कांजी हाउस में गायों के मरने के मामले में जांच के निर्देश दिये गये हैं।
निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने यह निर्देश जारी किये। निर्देश में कहा गया है कि कांजी हाउस के प्रभारी अधिकारी, कर्मचारी अथवा पशु चिकित्सक की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अजमेर नगर निगम के पंचशील स्थित कांजी हाउस में पिछले दो दिनों में तीन गायों की मौत हो चुकी है तथा पांच गायों को किशनगढ़ के पशु चिकित्सालय एवं तीन गायों को अजमेर में टोलफा के पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है।
उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता का कहना है कि गायों की मौत सर्दी से नहीं होकर उनकी स्थिति कमजोर अथवा बीमार हालत होने से हुई है।
अनुराग जोरा
वार्ता
image