Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिश्र ने मांझे से दुर्घटना पर चिंता जताई

जयपुर, 29 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पतंग मांझे से दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा है कि पतंग उड़ाने के लिए सामान्य धागे का उपयोग करने के प्रति समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
श्री मिश्र ने आज कहा कि शहर के लोग नये साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी और अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने के लिए खतरनाक धागे का इस्तेमाल नहीं करें। सामान्य धागे से पतंग उडाये।
उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने वालों को लोगों के साथ पक्षियों का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पतंग के लिए सामान्य धागे का उपयोग करने के प्रति समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल में जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में पतंग मांझे से गला कटने के कारण चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी। जयपुर में मकरसंक्राति पर पतंग उड़ाने की परम्परा के चलते पतंग उड़ाने एवं लूटने के दौरान कई हादसे होते है और कई पक्षी भी मांझे की चपेट में आते है।
जोरा
वार्ता
image