Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नहीं मिली सर्दी से राहत, फिर गिरा पारा

झुंझुनू, 30 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में सर्दी का सितम जारी है, लगातार पांचवें दिन भी पारा एक डिग्री के पास ही बना रहा।
रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 1.06 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को इसमें मामूली से गिरावट दर्ज की और पारा 1.01 डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का असर बरकरार रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने झुंझुनू समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। जिसके चलते सर्दी के तेवर बढ़ने की आशंका है।
बहरहाल स्कूलों की छुट्टी होने के कारण परिजनों ने राहत की सांस ली है। कई स्थानों पर तड़के कई बर्फ जमी मिली। सर्दी को देखते हुए जिले के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की चार जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गयी है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image