Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के समय में आंशिक बदलाव

अजमेर 07 जनवरी (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार घोषित परीक्षा कार्यक्रम में आज सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आंशिक बदलाव किया गया।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पच्चीस मार्च को चेटीचंड का अवकाश घोषित किए जाने के कारण उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 के गणित (ऐच्छिक) विषय की परीक्षा अब 25 मार्च के स्थान पर 26 मार्च को तय की गई है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सोमवार को जयपुर में आयोजित बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था। बोर्ड की परीक्षाएं आगामी पांच मार्च से शुरु होंगी जिसमें करीब 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 11 लाख 79 हजार 830 परीक्षार्थी दसवीं तथा 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी बारहवीं के लिए पंजीकृत है।
अनुराग जोरा
वार्ता
image