Friday, Apr 26 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डिस्कॉम का सामान बेचने और खरीदने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

झुंझुनूं, 12 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने डिस्कॉम के महंगे सामान को कबाड़ के भाव बेचने के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक ठेका कंपनी के कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि गत दस जनवरी को एक अभियान के तहत झुुंझुनूं शहर के पीपली चौक स्थित मुबारिक कबाड़ी के पास अजमेर डिस्कॉम का सामान बड़ी मात्रा में मिला था। इसके बाद जांच की गई तो यह सामान भांवरिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का मिला। जिसके रीको स्थित गोदाम से उसके ही स्टोर कीपर इंजीनियर धर्मेंद्र यादव ने यह माल मुबारिक कबाड़ी को बेचा था।
इस मामले में कंपनी के जनरल मैनेजर सुशीलकुमार ने धमेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले में धमेन्द्र और कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि तीन सौ रुपए मीटर के भाव की अच्छी केबल भी कबाड़ में बेच दी गई। यह गोरखधंधा करीब छह-सात महीने से चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सराफ जोरा
वार्ता
image