Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकतंत्र में राजस्व अधिकारियों का दायित्व महत्पूर्ण-शर्मा

अजमेर 22 जनवरी (वार्ता) राजस्व मंडल राजस्थान के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र में प्रशासन के प्रति जन विश्वास को कायम करने के लिए अधिकारियों को अपने बेहतरीन अनुभव, कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य दक्षता का परिचय देते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना चाहिए।
श्री शर्मा आज यहां राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित राजस्थान तहसीलदार सेवा के 29वें बैच के प्रशिक्षण समापन समारोह में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी के रूप में क़ई चुनौतियां होंगी जिनका हर परिस्थिति को ध्यान में रखकर व्यवहारिक आधार पर नियमानुसार उचित निर्णय लेना होगा।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त तहसीलदार अपने दायित्व को लोक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए निर्वहन करें ताकि आमजन का उनके प्रति विश्वास बना रहे। कार्यक्रम में अजमेर के संभागीय आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि तहसीलदार सेवा अधिकारियों की आमजन के प्रति विशेष जवाबदेही है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image