Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई

जयपुर, 19 मार्च (वार्ता) राजस्थान में असंगठित मजदूर संगठनों ने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश की राजस्थान के दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र मजदूरों की मदद की गुहार लगाई है।
राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन, राजस्थान महिला कामगार यूनियन, राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ और घुमंतू साझा मंच के मजदूरों की ओर से भैरुराम बंजारा, हरकेश बुगालिया और सुंदर सिंह ने आज कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण दिहाड़ी मजदूरों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसी तरह का संकट उत्तर प्रदेश में भी आया, लेकिन वहां की सरकार ने मंत्रिमंडल कमेटी का गठन करके द हाड़ी मजदूरों के खाते में सीधे रुपये भेजने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि उसी तरह राजस्थान में भी मंत्रिमंडल समिति गठित करके दिहाड़ी एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के खाते में रुपये जमा कराये जायें। मजदूरों ने बताया कि मजदूर संगठन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और श्रम मंत्री टी आर जूली को ज्ञापन भेजा जायेगा।
सुनील
वार्ता
image