Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना वायरस के चलते राज्यसभा चुनाव स्थगित

जयपुर, 24 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते राज्य में छब्बीस मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव अगली तारीख तक स्थगित कर दिया हैं।
आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा तथा आगे की प्रक्रिया के लिए यही सूची वैध मानी जाएगी। चुनाव होने के दौरान लोगों के इकट्ठा होने की परिस्थितियों को टालने के लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा आने वाले समय में परिस्थितियों पर विचार कर चुनाव की नई तारीख तय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 26 मार्च को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना था। इसके लिए कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं राजस्थान यूवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत एवं पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत को चुनाव मैदान में उतारा।
जोरा
वार्ता
image