Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में एक फरवरी से विदेश से आएं सभी लोगों की जांच होगी

झुंझुनू, 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में एक फरवरी से अब तक विदेश से आये सभी लोगों की कोराना वायरस की जांच कराई जायेगी।
जिला कलक्टर यू.डी. खान गुरूवार को यहां पत्रकारों को से कहा कि सीएमएचओं को तीसरी स्टेज में एक फरवरी से लेकर अब तक विदेश से आए सभी लोगों को हॉम आईसोलेशन में रखने एवं उनकी आवश्यक रूप से जांच करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी एसडीओं, बीडीओ, तहसीलदार, को पटवारी को निर्देशित किया गया हैं कि वे एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर के माध्यम से आवंटित क्षेत्र में सर्वे करवायें।
श्री खान ने बताया कि कल रात को आए पॉजिटिव मरीज के सभी सदस्यों के सैम्पल जयपुर भेज दिए गए हैं। उन्होंने सीएमएचओ को कोराना संक्रमित व्यक्ति जिन लोगों से मिला उन सभी लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी लेकर उनके सैम्पल भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा विदेश से आने वाले सभी लोगों की लगातार मॉनिटरिंग करवाई जा रही हैं, वे तत्काल विदेश से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे रहे हैं।
सराफ सुनील
वार्ता
image