Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा के भीमगंजमंडी, परकोटे में कर्फ्यू जारी

कोटा, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में कोटा शहर के भीमगंजमंडी इलाके और परकोटे के भीतर के इलाकों में कर्फ्यू आज भी जारी रहा।
इस दौरान इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के एक कोरोना पीड़ित की मौत के बाद रविवार शाम को कर्फ्यू लगा दिया गया था, जबकि चार थाना क्षेत्रों में बंटे कोटा के परकोटा इलाके में कुछ व्यक्तियों के कोरोना संदिग्ध होने के बाद कल शाम जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे।
इस दौरान इन इलाकों में पुलिस के जवानों ने लोगों के आवागमन को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग करवाई। भीतर प्रवेश के सभी मुहानों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। सामान्य पास धारियों को भी यहां पर प्रवेश की अनुज्ञा नहीं दी जा रही है।
कर्फ्यू में प्रभावित इलाकों में व्यापक पैमाने पर जांच की जा रही है ताकि कोरोना प्रभावित संदिग्धो का पता लगाया जा सकें। इसके लिए गठित की गई अलग-अलग मेडिकल टीम के सदस्य पुलिस के जवानों के साथ घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं और लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है।
हांडा सुनील
वार्ता
image