Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नोखा क्षेत्र में शरण लेने पहुंचे तीन बदमाश गिरफतार

श्रीगंगानगर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान शरण लेने के लिए भागते फिर रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे एक पिस्तौल और 34 कारतूस बरामद किये।
थाना प्रभारी अरविंदसिंह शेखावत ने आज बताया कि एक सूचना के आधार पर कल देर शाम को मुकाम कस्बे में समराथल धोरा रोड पर राय साहब कॉलोनी के पास इन बदमाशों को पकड़ा गया। इनमें नागौर जिले में श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के गांव अलाय का निवासी दिनेश बिश्नोई मुख्य रूप से शामिल है। दिनेश कई आपराधिक मामलों में वांछित है। वह नागौर जिले में एक हत्या की वारदात में वांछित था। दूसरा बदमाश नई दिल्ली में बवाना थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर अमित सिंह है। तीसरा बदमाश श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना कस्बे में जवाला कॉलोनी का निवासी आशीष बिश्नोई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मुकाम कस्बे में लाक डाउन के चलते कहीं शरण लेने के लिए आए थे। उनकी कर भी जब्त कर ली गयी है।
सेठी सुनील
वार्ता
image