Friday, Apr 26 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर में कोरोना टेस्ट लैब के लिए चार करोड़ मंजूर

श्रीगंगानगर,15 मई (वार्ता) राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक पूर्ण रूप से सुरक्षित और ग्रीन जोन वाले श्रीगंगानगर जिले में जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस टेस्ट लैब स्थापित करने के लिए लगभग चार करोड का बजट मंजूर किया है।
यह लैब अगले सप्ताह बीकानेर के मेडिकल कॉलेज की देखरेख में शुरू हो जाने की संभावना है। श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. के एस कामरा ने बताया कि राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर में इस लैब के लिए तीन करोड़ 96 लाख की राशि मंजूर की है। लैब के लिए बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को मेंटर घोषित किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया है कि लैब के लिए आवश्यक उपकरण तथा अन्य सभी प्रकार के सामान की व्यवस्था तीन दिन में कर ली जाए। लैब अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image