Friday, Apr 26 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रावक-श्राविका आॅनलाइन कर सकेंगे भगवान शन्तिनाथ की महाअर्चना

उदयपुर 19 मई वार्ता अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच की ओर से कोरोना महामारी से सम्पूर्ण बचाव के लिये उदयपुर में 21 मई को प्रातः साढ़े सात बजे ऑनलाइन सम्पूर्ण भगवान शंातिनाथ का पंचामृत अभिषेक एवं श्ंाातिधारा का आयोजन किया जायेगा।
गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में होने वाली इस महाअर्चना के दर्शन पूरे भारत में माताजी के भक्त आॅनलाइन इसके दर्शन कर अपने घर मंे ही उक्त अभिषेक एवं शंातिधारा के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
मंच के मुख्य सरंक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि 21 मई को ही जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर 1008 भगवान शंातिनाथ का जन्म तप एवं मोक्षकल्यारण दिवस होने के नाते उक्त दिन का महत्व और बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि इसी दिन सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य मे ध्यानोदय क्षेत्र में भगवान को 51 किलो का बूंदी का निर्वाण लड्डू चढ़ाया जायेगा और उसी का अनुसरण करते हुए सभी श्रावक-श्राविका अपने घर में अष्ट द्रव्य पूजा करेंगे शंातिधारा कर भगवान के समक्ष निर्वाण लड्डू चढ़ा सकेंगे।
रामसिंह
वार्ता
image