Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बूंदी जिला कोराना से अछूता

जयपुर 25 मई (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोराना का कहर जारी है और प्रदेश के तैतीस जिलों में बूंदी जिला ही ऐसा बचा हैं जहां अभी तक कोराना दस्तक नहीं दे पाया है। हालांकि प्रदेश में अब तक इसके करीब चार हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक इसका सबसे अधिक प्रभाव राजधानी जयपुर तथा इसके बाद जोधपुर, उदयपुर, कोटा, नागौर, अजमेर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, जालोर में ज्यादा देखने को मिल रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या सुबह तक 7100 पहुंच गई लेकिन बूंदी अभी इससे अछूता हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक 3856 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि इनमें 3420 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। जयपुर में अब तक इसके 1825 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1185 ठीक हो चुके है। इसी तरह जोधपुर में 1224 मामलों में 876 मरीज स्वस्थ हो गए और 867 को अस्पतल से छुट़ी मिल गई। कोटा में 386 में से 286 रोगी ठीक हो गये तथा 192 को छुट्टी मिली। नागौर में 343 में 135 ठीक होकर घर पहुंच गये। अजमेर में 307 मामलों में 236, भरतपुर में 141 में 123 एवं चित्तौड़गढ में 170 में 122 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। टोंक में 159 मामलों में 158 मरीज ठीक हो गये और अब इसका केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रदेश में उदयपुर सहित कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों में ही नये मामले सामने आने से अभी वहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हैं और उदयपुर मेंअब तक सामने आये 480 मामलों में 70 मरीज ठीक हुए हैं जबकि डूंगरपुर में 318 में केवल आठ, जालोर में 149 में आठ, राजसमंद में 112 में 31, सीकर में 104 में 21 तथा सिरोही में 103 मामलों में अब तक केवल छह मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राज्य में अब तक तीन लाख सत्रह हजार 67 नमूने जांच के लिए एकत्रित किये गये जिनमें तीन लाख छह 209 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली हैं जबकि 3758 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी हैं जिनमें सर्वाधिक 78 लोग जयपुर के शामिल हैं जबकि जोधपुर में 17 तथा कोटा 16 और अन्य जिलों एवं दो उत्तरप्रदेश के लोग शामिल हैं।
जोरा
वार्ता
image