Friday, Apr 26 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में प्रत्येक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाई समिति

जयपुर 09 जून (वार्ता) राजस्थान में धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव प्राप्त करने हेतु प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप की ओर से जारी आदेशानुसार इन जिला समितियों में संबंधित जिले के समस्त विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तथा जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत प्रत्येक धर्म के गुरू, प्रमुख धार्मिक स्थलों के ट्रस्ट के अध्यक्ष अथवा मुख्य प्राधिकारी शमिल होंगे।
यह समिति प्रत्येक धर्म के धार्मिक स्थलों में उस धर्म के रीति-रिवाज एवं कोविड़-19 से बचाव के लिए अनिवार्य सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए जनता के लिए क्या -क्या और किस प्रकार से गातिविधियां, पूजा-अर्चना, इबादत एवं जियारत आदि अनुमत की जाये, उस पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा गत चार जून को कोविड़-19 के प्रसार को रोकने हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया को भी ध्यान रखकर अपने सुझाव देगी।
गौरतलब है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोविड़-19 की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न धार्मिक नेताओं, गुरूओं आदि से हुई वीडियों कांफ्रेंस में प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय हुआ था।
रामसिंह
वार्ता
image