Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीआरपीएफ के नव आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र में योग शिविर का आयोजन

जोधपुर, 21, जून (वार्ता) राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पालडी खिचियान नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज योग शिविर का आयोजन किया गया।
सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ ए. पी. महेश्वरी के निर्देशन में हुए इस शिविर के दौरान सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान कराया गया। संस्थान के योग प्रशिक्षक हवलदार सुनील कुमार एवं सहायक हवलदार छीतरमल जाखड ने विभिन्न योग आसन एवं प्राणायाम कराए।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं प्राचार्य महेंद्र कुमार ने योगासन एवं ध्यान के महत्व और जीवन में इसके दूरगामी प्रभाव के बारे में बताया। कर्तव्य निर्वाह्न के दौरान जवानों में बढ़ रहे मानसिक तनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि योग और ध्यान से इस तनाव को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और जवानों ने कर्तव्य परायणता तथा परिवार, समाज और विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द्र के प्रसार की शपथ भी ली।
जोरा
वार्ता
image