Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में एक साथ रिकॉर्ड 25 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

झुंझुनू 24 जून (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक साथ रिकॉर्ड 25 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद अब रिकवर करने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कॉलेर ने बताया कि रेखा वाली ढाणी बगड़ निवासी एक 29 वर्षीय युवक, खुडानिया निवासी दो युवक, झुंझुनू के वार्ड नंबर 25 निवासी एक युवक, चिड़ावा की एक 25 साल की युवती, हमीरी कलां का 25 साल का एक युवक, वास बिसना का एक युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 19 निवासी एक व्यक्ति, कलाखरी गांव का एक 35 वर्षीय युवक, झुंझुनू के वार्ड नंबर 32 निवासी एक 22 वर्षीय युवती, गुढ़ागौड़जी का एक 13 साल का बच्चा,32, 34 व 45 साल के तीन व्यक्ति, चंवरा गांव की एक 35 साल की महिला सहित 25 अन्य लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुये है।
डा. कॉलेर ने बताया कि जिले में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। मुंबई से आया छऊ गांव का एक 25 साल का युवक तथा दिल्ली से आए पिलानी के वार्ड नंबर 12 निवासी एक 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है।
झुंझुनू जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 90 प्रतिशत लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजस्थान में प्रति 100 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों पर 78 व्यक्ति स्वस्थ होकर नेगेटिव हो रहे हैं। वही झुंझुनू जिले में प्रति सौ कोरोना पोजिटिव व्यक्तियों में से 90 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं। जो राज्य में सर्वाधिक है।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image