Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवाओं को टेक्नाॅलाॅजी के क्षेत्र में जागरूक होने की जरूरत है-पायलट

जयपुर 25 जून (वार्ता) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि आधुनिक युग टैक्नाॅलाजी का है और देश प्रदेश का नौेजवान जागरूक हो आज देश मे इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पायलट आज यहां नवीन विज्ञान एवं प्रौधोगिक भवन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी तरह की चुनोती रही इसके बाबजूद आयोजको ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। इसलिए जो देना चाहिए टेक्नोलॉजी को उसको और आगे बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र जो देश में यहाँ का नोजवान इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सबकी रुचि है कि गांव के अंदर भी लोगो को टेक्नोलॉजी में कैसे आगे ला सकते है। इस भवन का अच्छा उपयोग लोगों को मिलेगा। कोई भी यदि इसमें कमी रही है उसको पूरा करेंगे।यह विभाग छोटा है लेकिन बहुत अहम है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा मौजूद रहे।
रामसिंह
वार्ता
image