Friday, Apr 26 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में 39 नये कोरोना संक्रमित आये

अलवर 18 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के अलवर में शनिवार को 39 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
कोरोना वायरस के अनियंत्रित फैलाव के चलते अपने नजदीकी व आसपास के लोगों के संपर्क में आने से लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार को जिले भर में ऐसे 39 लोगों के नाम पॉजिटिव रोगी के रूप में सामने आए हैं।
चिकित्सा निदेशालय द्वारा जारी जांच रिर्पोर्ट के अनुसार अलवर शहरी क्षेत्र में 26, भिवाड़ी क्षेत्र में 8, रामगढ़ व तिजारा में 1-1 एवं मालाखेड़ा क्षेत्र में 3 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह दाउदपुर में 2, मनुमार्ग कॉलोनी में 5, सिविल लाइन, खपटा पाडी व रंग भरियान की गली में 1-1, कालाकुआं एवं सुभाष चैक क्षेत्र में 3-3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रामगढ़ क्षेत्र के चैकी बास, तिजारा क्षेत्र के गांव बिनोलिया, भिवाड़ी क्षेत्र के रामपुरा, सतपाल कॉलोनी, मुश्ताक कॉलोनी में 1-1, जबकि चोपानकी स्थित साहबू कॉलोनी में 5 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित ठहराया गया है। मालाखेड़ा में तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
इधर, अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 38 रोगी उपचाराधीन हैं। इनमें से स्वस्थ हुए चार लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जैन रामसिंह
वार्ता
image