Friday, Apr 26 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सिरोही जिला देश में मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बना

सिरोही 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान का सिरोही जिला महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बन गया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सिरोही जिले में मार्च के महीने के अंत में महिला मजदूरों का प्रतिशत 50 था। महिला स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयास किए गए। हर गुरुवार को क्लस्टर-वार महिलाओं की ट्रेनिंग करवाई गई, जिसमें उन्हे नियमों के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मनरेगा के तहत काम दिया गया। इससे चार महीनों के दौरान ही महिला मजदूरों का प्रतिशत बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गया।
श्री प्रसाद ने बताया कि नरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। अब तक इस वित्तीय वर्ष में लगभग एक लाख 13 हजार मजदूर काम कर चुके हैं और वर्तमान में एक लाख 6 हजार करीब लोग कार्यरत हैं।
रामसिंह
वार्ता
image