Friday, Apr 26 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में पचास कोरोना संक्रमित मिले

अजमेर, 02 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 50 मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 2100 के करीब पहुंच गया।
कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जेएलएन अस्पताल मेडिसिन विभाग के एक रेजीडेंट डॉक्टर सहित शहर के विभिन्न इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीजों की पोजिटिव रिपोर्ट आई है। ब्यावर से सबसे ज्यादा मरीज हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 45 पोजिटिव मरीज भर्ती हैं जिनमें से पांच वेंटिलेटर पर है। डॉ. माहेश्वरी ने कोविड के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अतिरिक्त दवाइयों की मांग की है।
इधर, पुष्कर स्थित कपालेश्वर मंदिर सर्किल पर एक सोडे का ठेला लगाने वाला पोजिटिव आया है। पास में ही उसका भाई भी सोडे का ठेला लगाता है। ऐसे में पुष्कर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने पिछले तीन चार दिनों में इन ठेलों पर सोडा पीने वालों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की है। कुल मिलाकर अजमेर जिले में अधिकृत तौर पर पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2100 की ओर बढ़ रहा है जबकि 47 संक्रमितों की मौत हाे चुकी है।
अनुराग जैन
image