Friday, Apr 26 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विभिन्न त्यौहारों-पर्वों के सामूहिक कार्यक्रमों पर लगाया प्रतिबंध

उदयपुर, 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में कोरोना महामारी के दृष्टिगत माह अगस्त-सितम्बर माह में आने वाले विभिन्न त्यौहारों के मौके पर होने वाले समस्त सामूहिक कार्यक्रमों जुलुसों शोभायात्राओं को प्रतिबन्धित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने आज एक आदेश जारी कर जिले में आगामी दिवसों में आने वाले धार्मिक त्यौहारों यथा जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, संवत्सरी, रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, जलझुलनी एकादशी, मोहर्रम (ताजिया), अनन्त चतुर्दशी एवं अन्य पर्वो पर विभिन्न समुदायों द्वारा आयोजित होने वाले समस्त सामूहिक कार्यक्रम, जुलुस, शोभायात्राओं को पूर्णतः निषेधध्प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आमजन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर सामाजिक दूरी की पालना कराया जाना अति-आवश्यक है। दूसरी तरफ उदयपुर जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर कोरोना संक्रमण को के कारण वर्तमान में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा भी प्रभावी हैं।
रामसिंह
वार्ता
image