Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 15 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 29 अगस्त (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध हथियार एवं तस्करों के खिलाफ शनिवार को की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही में छह अवैध देशी पिस्टल, दमैगजीन सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये तथा 15 आरोपी गिरफ्तार किये।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में अवैध हथियारों की बरामदगी एवं रोकथाम 24 अगस्त को विक्रम शर्मा पर की गई फायरिंग में फरार आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी उम्र 28 वर्ष निवासी बरता वाली ढाणी, चाकसू पुलिस थाना चाकसू जयपुर को गिरफ्तार बकर उसके कब्जे से दो देशी पिस्टल एवं एक कारतुस बरामद किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी से पुछताछ पर सामने आया कि उसके द्वारा जयपुर में कई बार हथियार लाकर सप्लाई किये गये जिस पर जयपुर शहर के थाना क्षैत्र सांगानेर, शिवदासपुरा, चाकसू, मुहाना, मानसरोवर, शिप्रापथ, बगरू एवं मोतीडूंगरी में लगातार बदमाषों धरपकड कार्यवाही की जाकर उनके कब्जे से चार देशी पिस्टल एवं दो देशी कट्टे, मैगजीन, छह जिन्दा कारतुस एवं एक चाकू बरामद करने में सफलता अर्जित की गई।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा राहगीरों से मोबाईल छिनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ मोबाईल फोन बरामद किये गये। पुलिस थाना चाकसू पर एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं दो कारतुस जब्त करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना मानसरोवर पर एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं तीन कारतुस, दो मैगजीन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रामसिंह
वार्ता
image